Gunfire Incident Involving Panchayat Secretary Raises Concerns in Shukul Bazar पंचायत सचिव की कार पर फायरिंग, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsGunfire Incident Involving Panchayat Secretary Raises Concerns in Shukul Bazar

पंचायत सचिव की कार पर फायरिंग

Gauriganj News - बीते मंगलवार को पंचायत सचिव अनुराग यादव की कार पर फायरिंग की गई। घटना के बाद उन्होंने शुकुल बाजार पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी। सचिव ने डीपीआरओ को पत्र भेजकर कहा कि वह काम करने में सक्षम नहीं हैं। छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 26 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत सचिव की कार पर फायरिंग

शुकुलबाजार, संवाददाता। बीते मंगलवार की शाम मरदानपुर ग्राम पंचायत जा रहे पंचायत सचिव की कार पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। सचिव ने डीपीआरओ को पत्र देकर शुकुल बाजार में काम करने में सक्षम न होने की बात कही है। वहीं घटना के 48 घंटे बाद भी सचिव द्वारा शुकुल बाजार पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। पंचायत सचिव से कई ग्राम प्रधानों की नाराजगी की बात भी सामने आ रही है। डीपीआरओ को भेजे पत्र में शुकुल बाजार ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह कार से मरदानपुर ग्राम पंचायत जा रहे थे। रास्ते में ग्रीन सनाय प्लाटिंग के पास उनके ऊपर फायर किया गया। गोली कार के पीछे के शीशे में लगने से वह बच गए। घटना से खुद को विचलित बताते हुए अनुराग यादव ने शुकुल बाजार ब्लाक में काम करने में सक्षम न होने की बात कही है।

प्रधानों ने की थी शिकायत

वहीं बीते 4 दिसम्बर को ग्राम प्रधान मरदानपुर सहित क्लस्टर के अन्य छह ग्राम प्रधानों ने डीपीआरओ को पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव पर जनता से धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए उनका स्थानांतरण करने की मांग किया था।

शुकुल बाजार जाने में लग रहा डर

इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोलीकांड के बाद उन्हें शुकुल बाजार जाने में डर लग रहा है। इसलिए थाने में तहरीर नहीं दिया है। गुरुवार को एएसपी से मिलकर तहरीर दिया है। वहीं एएसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस की जांच में गोलीकांड की घटना सही नहीं पाई गई है। पूरे मामले पर बात करने के लिए डीपीआरओ मनोज त्यागी के नंबर पर काल की गई तो काल रिसीव नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।