सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का करें पालन: एसपी
सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का करें पालन: एसपी यातायात माह के

सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का करें पालन: एसपी
यातायात माह के पहले दिन स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
अमेठी। संवाददाता
जीवन अनमोल है। आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। सुरक्षित सफर के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यह बातें एसपी डा. इलामारन जी ने यातायात माह के पहले दिन स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही।
बुधवार को जिले में यातायात माह का शुभारंभ हुआ। यातायात पुलिस द्वारा एसपी आफिस गौरीगंज से स्कूली बच्चों की यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसपी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहों व बाजार में यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया। इस मौके पर एएसपी हरेन्द्र कुमार, सीओ यातायात जगदीश कुमार, टीएसआई यातायात शोभनाथ राम आदि मौजूद रहे।
