Fatal Accident at Railway Crossing Woman and Biker Injured Biker Dies अमेठी-बाइक की टक्कर से महिला घायल, बाइक सवार की मौत, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFatal Accident at Railway Crossing Woman and Biker Injured Biker Dies

अमेठी-बाइक की टक्कर से महिला घायल, बाइक सवार की मौत

Gauriganj News - अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। महिला और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार युवक को जिला अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 22 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-बाइक की टक्कर से महिला घायल, बाइक सवार की मौत

अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र में थाने के करीब हाइवे पर बनी रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पार कर रही एक महिला को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला के साथ ही बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया। जहां से युवक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार अपरान्ह लगभग दो बजे हाइवे पर बनी रेलवे क्रॉसिंग के पास तारावती पत्नी रामू निवासी पलिया पश्चिम सड़क पार कर रही थी।

तभी कठौरा की तरफ से आ रही बाइक ने महिला को टक्कर मार दिया। घटना में महिला के साथ ही बाइक सवार 28 वर्षीय अफसर खान पुत्र इकबाल निवासी पूरे चंदई थाना मोहनगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने अफसर खान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो की सूचना पर पहुंची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि अभी किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।