Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजFarmers 39 yield will increase soil health is being tested

बढ़ेगी किसानों की उपज, जांची जा रही मिट्टी की सेहत

अमेठी। किसान के खेत की मिट्टी को किन पोषक तत्वों की जरूरत है इसके लिए

बढ़ेगी किसानों की उपज, जांची जा रही मिट्टी की सेहत
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 3 Aug 2024 11:25 AM
share Share

अमेठी। किसान के खेत की मिट्टी को किन पोषक तत्वों की जरूरत है इसके लिए कृषि विभाग खेतों की मिट्टी का परीक्षण करा रहा है। इसके लिए जिले के सभी ब्लाकों से मिट्टी के 13 हजार नमूने संकलित कर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। जहां विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक मशीनों से नमूनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद खेतों की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर किसान को स्वास्थ्य कार्ड के रूप में दी जाएगी। जिससे किसान रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक उर्वरक व अन्य पोषक तत्वों का प्रयोग कर उपज और मुनाफा बढ़ा सकेंगे।

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत किसान के खेत में फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी है, इसकी जानकारी की जा रही है। अधिकांश किसान अभी मिट्टी की जांच नहीं कराते हैं। जिससे उन्हें मिट्टी के लिए जरूरी पोषक तत्वों की जानकारी नहीं होती है और वह डीएपी और यूरिया का प्रयोग कर पारंपरिक खेती करते रहते हैं। जो खेत की उर्वरा शक्ति के लिए हानिकारक साबित होता है। अब कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाकर खेतों की मिट्टी का मृदा परीक्षण कराया जा रहा है।

13 हजार नमूनों का निशुल्क मृदा परीक्षण

शासन द्वारा कृषि विभाग को मिट्टी में नाइट्रोजन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटाश, सल्फर, जिंक, लोहा, तांबा, मैंगनीज, बोरॉन व मॉलिब्डेनम आदि तत्वों की जांच के लिए 13 हजार मृदा परीक्षण का लक्ष्य मिला था। जिसके तहत विभाग द्वारा जिले के 13 ब्लाकों के 130 गांवों से सौ-सौ किसानों के खेत से मिट्टी के 13 हजार नमूने एकत्र कर लिए गए हैं। इन नमूनों की जांच विशेषज्ञों की टीम द्वारा ताला स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में की जा रही है। जांच के बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा। इसमें मिट्टी की सेहत का पूरा ब्योरा दर्ज रहेगा। किसान कृषि वैज्ञानिक से इसी कार्ड से जानकारी लेकर खेत में आवश्यक पोषक तत्वों की कमीं को दूर कर सकेंगे।

जल्द जारी की जाएगी रिपोर्ट

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष डॉ. आलोक मौर्य ने बताया कि एकत्र मिट्टी के नमूनों की जांच चल रही है। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें