
मातृभारती सम्मेलन का हुआ आयोजन
संक्षेप: Gauriganj News - अमेठी में मातृभारती सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षिकाओं ने...
अमेठी। सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशव नगर में बुधवार को मातृभारती सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षिका सुधा त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य देखभाल पर प्रकाश डाला। शिक्षिका यूरिडिश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा ही महिलाओं को मजबूती दे सकती है। मधुलिका त्रिपाठी, सारिका बरनवाल व किरण पाल ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाकर समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




