Dussehra Festival Celebrated with Enthusiasm in Amethi Security Measures in Place अमेठी-दशहरा आज, 51 स्थानों पर लगेगा मेला, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDussehra Festival Celebrated with Enthusiasm in Amethi Security Measures in Place

अमेठी-दशहरा आज, 51 स्थानों पर लगेगा मेला

Gauriganj News - अमेठी में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले में 51 स्थानों पर मेला लगेगा और 31 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस और पीएसी बल तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 1 Oct 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-दशहरा आज, 51 स्थानों पर लगेगा मेला

अमेठी। असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा आज जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिले में कुल 51 स्थानों पर दशहरा मेला लगेगा। जिसके लिए मेला स्थलों पर दुकानें सजने लगी हैं। वहीं 31 स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा मेले व पुतला दहन कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है। पीएसी बल के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। दशहरा पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। पुतला दहन स्थलों पर रावण व कुंभकरण के पुतले लगाए जा रहे हैं।

गौरीगंज, अमेठी, एचएएल मुंशीगंज, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, शुकुल बाजार, जायस, तिलोई, जामो सहित सभी प्रमुख कस्बों में दशहरा पर लगने वाले मेले के लिए बुधवार से ही दुकानें लगने लगी हैं। जिले में 32 स्थानों पर श्री रामलीला का मंचन चल रहा है। गुरुवार को प्रमुख कस्बों में भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान के साथ ही रावण की झांकी निकाली जाएगी। राम-रावण युद्ध का मंचन किया जाएगा। रावण वध के बाद भगवान राम द्वारा रावण के पुतले में तीर मारकर पुतला दहन किया जाएगा। 4 जोन व 17 सेक्टर में बांटा गया है जिला दशहरा मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जिले को 4 जोन व 17 सेक्टर में बांटा है। सभी सीओ को जोन इंचार्ज तथा थानाध्यक्ष को सेक्टर इंचार्ज बनाया गया है। एक कंपनी व डेढ़ सेक्शन पीएसी बल के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी थानों पर 11 निरीक्षक, 15 उपनिरीक्षक, 104 कांस्टेबल व 15 महिला कांस्टेबल भी लगाए गए हैं। संवेदनशील कस्बों जगदीशपुर, जायस, मुसाफिरखाना, मोहनगंज, शुकुल बाजार आदि में पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। मिश्रित आबादी वाले कस्बों में छतों पर वाच टावर लगाया जाएगा व पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कोट- दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मेला स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला व पुरुष सिपाहियों की भी तैनाती की जाएगी। सभी जंक्शन प्वाइंट पर पीआरवी गाड़ी तैनात रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अगर किसी महिला या बालिका को घर जाने में परेशानी होगी तो उसे पुलिस की पीआरवी सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी। अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक अमेठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।