District Road Safety Committee Meeting Actions Against Illegal E-Rickshaws and Traffic Regulations in Amethi सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं कदम: डीएम, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDistrict Road Safety Committee Meeting Actions Against Illegal E-Rickshaws and Traffic Regulations in Amethi

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं कदम: डीएम

Gauriganj News - अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई, स्कूल वाहनों की सुरक्षा, और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 6 Oct 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं कदम: डीएम

अमेठी, संवाददाता। सोमवार को जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की और जनपद में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्रवाई की स्थिति जानी। उन्होंने एआरटीओ व यातायात विभाग को संयुक्त टीम बनाकर अवैध व अपंजीकृत ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा के लिए निश्चित रूट प्रणाली लागू की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सीओ ट्रैफिक, एआरटीओ और अधिशासी अभियंता (लोनिवि) की तीन सदस्यीय समिति गठित कर जनपद में ई-रिक्शा रूट निर्धारण के निर्देश दिए।

डीएम ने स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया। कहा कि यदि किसी विद्यालय द्वारा क्षमता से अधिक छात्रों को वाहन में बैठाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सभी स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे हों। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों व एक्सप्रेसवे पर हो रही दुर्घटनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रमुख मार्गों पर साइनेज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, निर्धारित गति सीमा बोर्ड लगाए जाएं तथा अनधिकृत कटों को बंद किया जाए। वहीं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ सूरज पटेल, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार व रमेश चंद्र, डीआईओएस डॉ. राजेश द्विवेदी, एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।