
अढ़नपुर ग्राम के अम्बेडकर पार्क पर अवैध कब्जा
संक्षेप: Gauriganj News - ग्राम अढ़नपुर में अम्बेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद बढ़ गया है। ग्राम प्रधान रेखा सिंह और पूर्व प्रधान जिया लाल पासी ने प्रशासन से मांग की है कि आरक्षित भूमि की पैमाइश की जाए और कब्जा...
मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के ग्राम अढ़नपुर में अम्बेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्राम प्रधान रेखा सिंह व पूर्व प्रधान जिया लाल पासी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 1090 पार्क हेतु आरक्षित है, जिस पर अहोरवा देई पत्नी श्याम लाल ने कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान के अनुसार पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी था, तभी अवैध रूप से पार्क की जमीन पर कब्जा करने वाली महिला ने मजदूरों व मिस्त्रियों से गाली गलौज कर कार्य में बाधा डाली। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि आरक्षित भूमि की पैमाइश कर सीमा चिन्हांकित की जाए और अवैध कब्जा हटाया जाए, ताकि अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण पूरा हो सके।

ग्रामवासियों का कहना है कि यह पार्क क्षेत्रीय बच्चों व बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशासन ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




