अमेठी--दादरा और रसूलाबाद ने जीते अपने लीग मैच
Gauriganj News - दादरा गांव में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दादरा और रसूलाबाद ने अपने-अपने मैच जीते। दादरा ने पारा को हराया, जबकि रसूलाबाद ने सादीपुर को हराया। दादरा की टीम ने 76 रन का लक्ष्य 6...

मुसाफिरखाना। क्षेत्र के दादरा गांव में चल रही सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दादरा और रसूलाबाद ने अपने-अपने लीग मैच जीते। मंगलवार को प्रतियोगिता में पहला मैच दादरा और पारा के बीच खेला गया। दादरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करने उतरी पारा की टीम ने 10 ओवरों में 76 रन बनाये। जबकि जवाब में उतरी दादरा की टीम ने दो विकेट खोकर छह ओवर में ही मैच जीत लिया। दादरा की टीम से सुमित सिंह ने 36 रन की नाबाद पाली खेली। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सादीपुर और रसूलाबाद की टीम के बीच खेला गया। सादीपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिय। रसूलाबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 166 रन बनाया। जबकि जवाब में उतरी सादीपुर की टीम 87 रन ही बना सकी। इस तरह दूसरा मैच रसूलाबाद ने जीत लिया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, दिग्विजय सिंह, सौरभ सिंह, अमन सिंह, सत्यम सिंह, राजू मौर्य सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।