स्टाफ की कमी से जूझ रहा है सीएचसी शाहगढ़
23 पदों के सापेक्ष महज छह लोगों के भरोसे है पूरी व्यवस्था गौरीगंज। संवाददाता ...

23 पदों के सापेक्ष महज छह लोगों के भरोसे है पूरी व्यवस्था
गौरीगंज। संवाददाता
सीएचसी शाहगढ़ में स्टाफ की कमी का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। सिर्फ अधीक्षक के भरोसे लोगों के इलाज की व्यवस्था है। एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्वाय अस्पताल चला रहे हैं। स्टाफ नर्स पद पर भी सिर्फ एक तैनाती है। बाबू स्वीपर एलटी के पद खाली हैं।
अस्पताल के अधीक्षक डा. दयाल शरण दुबे ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक के पांच पद हैं। जिसके सापेक्ष महज अधीक्षक की तैनाती है। फार्मासिस्ट के तीन पदों के सापेक्ष एक फार्मासिस्ट, एलटी के दो पदों के सापेक्ष एक भी नहीं हैं। वार्ड ब्वाय के दो पदों में एक रिक्त है। आया के दो पदों में भी एक रिक्त है। कोई स्वीपर ना होने से साफ सफाई में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। स्टाफ नर्स के तीन पदों के सापेक्ष सिर्फ एक स्टाफ नर्स हैं। अस्पताल में एक भी बाबू नहीं है।
लोगों का हो रहा है मोहभंग
अस्पताल में डाक्टर ना होने के चलते लोगों का मोहभंग भी अस्पताल से हो रहा है। शुक्रवार को अस्पताल में रोगियों की संख्या ना के बराबर थी। अस्पताल में तैनात एकमात्र चिकित्सक भी ज्यादातर बैठकों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में रोगी परामर्श लेने आए भी तो किससे।
