अमेठी-बाइक को बचाने में पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार
Gauriganj News - सोमवार की सुबह, पूरे रग्घू शुकुल में एक कार बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद...

शुकुल बाजार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूरे रग्घू शुकुल स्थित रानीगंज मार्ग के पास सोमवार की सुबह बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। दुर्घटना में कार सवार महिला सहित पांच लोग बाल-बाल बच गए। कार पर असंद्रा से पटेल परिवार के लोग सुल्तानपुर दवा के लिए जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गयी। बाराबंकी जनपद के थाना असंद्रा के तिलसिया निवासी आकाश पटेल पुत्र अरविंद कुमार, उनकी बहन सुनैना वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार वर्मा, उस्मान पुत्र नौशाद सोमवार की सुबह कार से सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे रग्घू शुकुल स्थित रानीगंज मार्ग के पास पहुंचे तभी एक बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इससे कार के चारों पहिए ऊपर उठ गये। कार में महिला समेत पांच लोग सवार थे। हालांकि सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को सीधा कराकर सड़क के किनारे कराया। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि सभी कार सवार सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।