ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी-मालगाड़ी के पहियों में आग लगने के बाद टूटी कपलिंग

अमेठी-मालगाड़ी के पहियों में आग लगने के बाद टूटी कपलिंग

दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन मुसाफिरखाना। संवाददाता ...

अमेठी-मालगाड़ी के पहियों में आग लगने के बाद टूटी कपलिंग
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजWed, 07 Jul 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

मुसाफिरखाना। संवाददाता

बुधवार की सुबह सुलतानपुर - उतरेटिया रेलखंड पर अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के पहियों में मुसाफिरखाना से गुजरते समय आग लग गयी। ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक से रोके जाने पर कपलिंग टूट गयी और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। लगभग तीन घंटे बाद ट्रेन को मरम्मत के बाद गंतव्य को रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक अमित शुक्ला से मिली जानकारी के मुताबिक दो मालगाड़ी ट्रेनों को आपस मे जोड़कर ले जाया जा रहा था। सुबह लगभग सवा नौ बजे जब यह ट्रेन मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन से गुजरी तो आगे से चौदहवीं बोगी के पहिये का हॉटेक्सेल निकलने से उसमें आग लगी देखी गयी। ट्रेन को रोकने का सिग्नल दिया गया। जिस पर ट्रेन के आगे और पीछे लगे दोनों इंजनों ने इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया। इसी बीच ट्रेन की बोगी की कपलिंग टूट गयी जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। उन्होंने बताया कि ट्रेन रुकने पर आग को बुझाकर आगे वाले सेक्शन को 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अढ़नपुर हाल्ट पहुंचाया गया। जबकि पीछे वाले सेक्शन को वापस मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन लाया गया। सुलतानपुर से आये इंजीनियरों ने कपलिंग की मरम्मत का कार्य पूरा किया। जिसके बाद लगभग 12 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें