Bride Refuses Marriage After Groom Rescued by Police Family Holds Him Hostage Over Expenses अमेठी--थाने से बारात पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इंकार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBride Refuses Marriage After Groom Rescued by Police Family Holds Him Hostage Over Expenses

अमेठी--थाने से बारात पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इंकार

Gauriganj News - अमेठी के पूरे खुदाबन्द गांव में एक दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया। दूल्हा शादी की तिथि से पहले लापता था और पुलिस ने उसे शादी से दो दिन पहले उसकी प्रेमिका के घर से खोजा। दुल्हन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 3 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--थाने से बारात पहुंचा दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इंकार

अमेठी। जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द मजरे रस्तामऊ में बीते सोमवार की रात एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां गांव निवासी व्यक्ति की पुत्री की शादी के लिए अयोध्या जिले के मीरमऊ से आने वाली बारात देर रात लगभग दो बजे पहुंची। वहीं दूल्हे को लेकर बाबा बाजार की पुलिस पौने तीन बजे आई तो दुल्हन भड़क गई और दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया। बारात के आयोजन में खर्च किए गए पैसों को वापस करने की मांग करते हुए कन्या पक्ष ने दूल्हे व उसके परिजनों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आपसी मामला बताकर दोनों पक्षों ने वापस कर दिया। मंगलवार की शाम तक वर-कन्या पक्ष के बीच विवाद चल रहा था।

पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द रस्तामाऊ गांव का है। जहां एक व्यक्ति की पुत्री की बारात मंगलवार को पड़ोसी जिले अयोध्या के उसरहा मीरमऊ गांव से आनी थी। घराती बारात आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बारात रात लगभग दो बजे पहुंची। वहीं दूल्हे को रात पौने तीन बजे बाबा बाजार थाने की पुलिस अपने साथ लेकर आई। दर असल दूल्हा सोहनलाल यादव शादी की तिथि से दो दिन पूर्व 30 नवम्बर की सुबह 9 बजे ही घर से लापता हो गया था। जिसके बाद उसके भाई हीरालाल ने बाबा बाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस दूल्हे की तलाश में जुटी थी उधर कन्या पक्ष बारात के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुटा था। सोमवार को नियत तिथि पर बारात आधी रात तक नहीं पहुंची तो कन्या पक्ष मायूस होने लगा। रात लगभग दो बजे बाराती आए। वहीं बाबा बाजार पुलिस ने दूल्हे की लोकेशन ट्रेस कर उसे शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से ही बरामद कर लिया और रात लगभग पौने तीन बजे पुलिस दूल्हे को लेकर बारात पहुंची। बताया जा रहा है कि दूल्हे को पुलिस ने उसकी शादीशुदा प्रेमिका के घर से बरामद किया। इस बात की जानकारी कन्या पक्ष को भी हो गई। जिसके बाद लड़की ने शादी से ही इंकार कर दिया। कन्या पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया और शादी में खर्च पैसे देने की मांग किया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात की। एसओ बाजार शुकुल ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी मामला बताकर पुलिस के दखल से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस लौट आई। खबर लिखे जाने तक दूल्हा, उसके चाचा व कुछ रिस्तेदार कन्या पक्ष के घर पर मौजूद थे। दूल्हे का भाई कन्या पक्ष द्वारा बारात के स्वागत सत्कार आदि पर खर्च किए गए पैसे का इंतजाम करने अपने घर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।