मनोज मुंतशिर के समर्थन में उतरे भाजपा नेता

अमेठी। संवाददाता बालीवुड के चर्चित गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 22 Dec 2022 05:05 PM
share Share

अमेठी। संवाददाता

बालीवुड के चर्चित गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में दिया गया बयान उनके गृह जनपद अमेठी में सियासी विवाद का केंद्र बन गया है। एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने के बाद गुरुवार को भाजपा के लोग भी पलटवार करने उतर पड़े। भाजपाइयों ने सड़क पर उतरकर मनोज के समर्थन में नारेबाजी की।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि की अगुवाई में उतर भाजपाइयों ने अमेठी कस्बे में प्रदर्शन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और कांग्रेसियों की सोच को विदेशी शक्तियों की पोषक करार दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मनोज मुंतशिर अमेठी के लाल हैं। वे देश की धरोहर हैं। विदेशी सोच के पोषक चंद बचे खुचे कांग्रेसियों ने अमेठी को लज्जित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ऐसे लोगों के खिलाफ सैलाब बनकर खड़ी होगी। जनता विदेशी सोच को जवाब देगी। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

यूथ कांग्रेस के नेता प्रांजल तिवारी ने रामगंज थाने पर तहरीर देकर गीतकार मनोज मुंतशिर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मनोज मुंतशिर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर टिप्पणी की है जो कि बेहद अभद्र है। वह दोनों ही नेता निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। मनोज मुंतशिर पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें