Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजAuction of 121 Dilapidated Government School Buildings in Amethi

नीलाम किए जाएंगे जर्जर हो चुके 121 स्कूल

अमेठी। संवाददाता जिले के 121 सरकारी स्कूलों के भवनों को नीलाम किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 13 Aug 2024 12:39 PM
share Share

अमेठी। संवाददाता जिले के 121 सरकारी स्कूलों के भवनों को नीलाम किया जाएगा। मूल्यांकन के बाद उनके नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है। सर्वाधिक बोली लगाने वाले पक्ष में विद्यालयों को सौंप कर मलबे को हटाया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कई विद्यालय जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों की सूचना के बाद डीएम द्वारा गठित समिति ने इन विद्यालयों का मूल्यांकन करते हुए इन्हें जर्जर घोषित किया है और उनके नीलामी के लिए हरी झंडी दे दी है। इन विद्यालयों में अमेठी विकासखंड के 11 स्कूल, बहादुरपुर के चार स्कूल, भादर के 26 स्कूल, भेटुआ के पांच स्कूल, गौरीगंज के 14 स्कूल, जगदीशपुर ब्लॉक के 8 स्कूल, जामो ब्लॉक के 6 स्कूल व मुसाफिरखाना ब्लाक के दो स्कूल शामिल हैं। इसी प्रकार संग्रामपुर के 21 स्कूल, शुकुल बाजार के पांच स्कूल, सिंहपुर के दो स्कूल और तिलोई के 17 स्कूलों के भवनों की नीलामी कराई जाएगी। तिलोई के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिजनी का सर्वाधिक 118511 रुपए मूल्यांकन किया गया है। जबकि जामो ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धनेपुर का 1000 रुपये मूल्यांकन किया गया है। डीसी निर्माण आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालयों का मूल्यांकन हो चुका है। जल्द ही इनके नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें