Attempted Murder in Amethi Youth Shot Multiple Times Police Fail to Arrest Suspects अमेठी-ढूंढ़े नहीं मिल रहा युवक पर गोली चलाने का आरोपी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAttempted Murder in Amethi Youth Shot Multiple Times Police Fail to Arrest Suspects

अमेठी-ढूंढ़े नहीं मिल रहा युवक पर गोली चलाने का आरोपी

Gauriganj News - अमेठी के महमदपुर गांव में 22 दिसम्बर को एक युवक पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। युवक को छह गोलियां लगी हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने नामजद आरोपी युवराज सिंह के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 27 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-ढूंढ़े नहीं मिल रहा युवक पर गोली चलाने का आरोपी

अमेठी, संवाददाता। बीते 22 दिसम्बर की देर शाम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में घर के दरवाजे पर टहल रहे युवक पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था। युवक के शरीर में छह गोलियां लगी थी। जिसका इलाज चल रहा है। घायल के पिता की तहरीर पर एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन घटना के छह दिन बाद भी पुलिस नामजद आरोपी तक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि जगदीशपुर के महमदपुर निवासी 27 वर्षीय अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह पर बीते 22 दिसम्बर की शाम स्कार्पियो सवार हमलावरों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग किया था जब वह घर के दरवाजे पर टहल रहा था। अनीत सिंह के दोनों हाथ व दोनों पैर सहित छह गोलियां लगी थी। मामले में अनीत सिंह के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवराज सिंह व स्कार्पियो सवार अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी व सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया था। लेकिन पुलिस टीमें नामजद आरोपी तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही हैं। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हो सकेगी। इस संबंध में सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।