Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजArbaeen Procession in Memory of Imam Hussain and 71 Companions in Musafirkhana

भनौली गांव में निकला चेहल्लुम का जुलूस

मुसाफिरखाना में सोमवार को इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत की याद में अरबईन का जुलूस निकाला गया। अज़ादारों ने नौहख्वानी व मातम करते हुए इमाम का ताबूत निकाला। जुलूस कर्बला पहुंचकर ताज़िए को...

भनौली गांव में निकला चेहल्लुम का जुलूस
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 27 Aug 2024 12:02 PM
share Share

मुसाफिरखाना। संवाददाता कर्बला के मैदान में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में चेहल्लुम पर सोमवार को अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनौली सादात की कयादत में अरबईन का जुलूस निकाला गया। नौहख्वानी व मातम करते हुए अज़ादारों ने इमाम का ताबूत निकाला।

सोमवार को सुबह से ही भनौली गांव में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। मजलिस से पहले जियारत-ए-अरबईन हुई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। बड़े इमामबाड़े से जुलूस छोटे इमाम बारगाह व दरगाह-ए-आलिया होकर अपने तयशुदा मार्ग से शाम को कर्बला पहुंचा। यहां पर अजादारों ने ताज़िए को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया। उसके बाद अंजुमन के नौजवानों ने अलविदाई नौहा पढ़कर बीवी जनाब फातेमा ज़हरा को उनके लाल का पुरसा दिया। गौरतलब है कि मैदान-ए-कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। आशूरा के चालीस दिन बाद अरबईन के अवसर पर श्रद्धालु कर्बला (ईराक) जाते हैं और इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें