ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी- महुआ रखवाली के लिए बागों में रात गुजार रहे ग्रामीण

अमेठी- महुआ रखवाली के लिए बागों में रात गुजार रहे ग्रामीण

अमेठी। बागों में महुआ का फूल गिर रहा है। आवारा पशुओं से उसे बचाने के

अमेठी- महुआ रखवाली के लिए बागों में रात गुजार रहे ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजWed, 31 Mar 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेठी। बागों में महुआ का फूल गिर रहा है। आवारा पशुओं से उसे बचाने के लिए ग्रामीण बागों में रात जागकर बिता रहे हैं।

अमेठी तथा संग्रामपुर में महुआ ग्रामीणों के आय का मुख्य साधन है। बालीपुर, संग्रामपुर, भौसिंहपुर, जरौटा, तारापुर, उत्तर गांव, जद्दूपुर, रामनाथपुर, कनू, पुन्नपुर, पूरे मुहीब शाह आदि गांव में महुआ की बड़ी बाग है। इन बागों में महुआ का फूल गिर रहा है। ग्रामीण रात भर आवारा पशुओं से बाग की रखवाली कर रहा है। ग्रामीण मनोज, दिलीप, मिथलेश आदि ने बताया कि एक हफ्ते से महुआ का फूल गिर रहा है जिसकी रखवाली के लिए वह रात में बागों में रहते हैं। फिर भी मौका पाकर छुट्टा पशु महुआ खा जाते हैं। ग्रामीणों की पीड़ा है कि गांव में गौशाला बनी हुई है लेकिन आवारा पशु बाहर घूम रहे हैं। कोई किसान जब आवारा पशुओं को लेकर गौशाला में जाता है तब रक्षक आवारा पशुओं को रखने से इंकार कर देते हैं। खंड विकास अधिकारी शशि कुमार ने बताया जो रक्षक गौशाला में आवारा पशुओं को रखने से इंकार करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें