9 सितम्बर से चलेगा क्षय रोगियों को खोजने का अभियान
अमेठी में 9 सितंबर से क्षय रोगियों को खोजने के लिए 10 दिवसीय एसीएफ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए सभी एमओआईसी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने की। डीटीओ...
अमेठी। संवाददाता क्षय रोगियों को खोजने के लिए जिले में 9 सितंबर से एसीएफ अभियान चलाया जाएगा। 10 दिवस तक चलने वाले इस एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को लेकर सभी एमओआईसी को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने किया। डीटीओ डा. दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 10 कार्य दिवस में एसीएफ अभियान चलाया जाएगा। डीटीओ ने एसीएफ के साथ ही सभी एमओआईसी को पीटीआर एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से बताया। सीएमओ ने एसीएफ के दौरान गहन पर्यवेक्षण, टीबी नोटिफिकेशन एवं बलगम जांच मानक के अनुरूप कराने हेतु सभी एमओआईसी को निर्देशित किया। इस मौके पर अरविंद त्रिपाठी, प्रशांत पांडे और गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।