हटवाया गया अतिक्रमण
Gauriganj News - अमेठी के सरवनपुर ग्राम सभा में तहसीलदार ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया। कुछ लोगों ने कूड़ा प्रबंधन भवन की प्रस्तावित जमीन पर निर्माण कर लिया था। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बाद कार्रवाई...

अमेठी। तहसील के सरवनपुर ग्राम सभा में अवैध कब्जे को तहसीलदार ने बुलडोजर चलवाकर खाली करा दिया। कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मचा है। कोतवाली क्षेत्र के सरवनपुर ग्राम सभा में कूड़ा प्रबंधन भवन प्रस्तावित था, जमीन पर कुछ लोगों ने भवन बना लिया था। ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास किया। गुरुवार को तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल पुलिस फोर्स का बुलडोजर लेकर पहुंचे। तहसीलदार ने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा खाली कराया। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया प्रस्तावित जमीन पर कूड़ा निस्तारण घर बनना था। तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने कब्जा हटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।