ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी-सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, अंदाजा लगाना मुश्किल

अमेठी-सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, अंदाजा लगाना मुश्किल

ग्रामीण सड़कों की हालत खराब, सड़कों पर बने गड्ढों में भर गया पानी राहगीर

अमेठी-सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, अंदाजा लगाना मुश्किल
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSun, 13 Jun 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण सड़कों की हालत खराब, सड़कों पर बने गड्ढों में भर गया पानी

राहगीर गिरकर हो रहे चोटहिल

अमेठी।

क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की हालत इस कदर खस्ता हो चुकी है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सड़क की पटरिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।

गांव की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की सरकार की योजना साकार होती नहीं दिखाई दे रही। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते बरसात की शुरुआत में ही अधिकांश सड़कों की हालत खराब हो गई है। विकासखंड भेटुआ में भरेथा लिंक मार्ग, गुगवांछ बैसड़ा संपर्क मार्ग, पूरे मोतीराम भरेथा मार्ग, संग्रामपुर ब्लॉक में शीतलागंज -प्रतापगढ़ संपर्क मार्ग, विशेश्वरगंज- ठेंगहा- मिसरौली मार्ग, बडगांव- शीतलागंज मार्ग, उत्तरगांव- भुसहरी मार्ग, ठेंगहा- टीकरमाफी मार्ग की गिटि्टयां उखड़ने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसको विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया। पीडब्लूडी के कुछ कर्मचारी मिट्टी से गड्ढों को भर दिए थे। बरसात होते ही मिट्टी बह गई और सड़कों पर गड्ढे बन गए। उन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। पानी भरने से अंजान राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं सड़कों की पटरी व गड्ढों को भरने के लिए मार्ग का कोड नंबर निश्चित होना चाहिए था। लेकिन न तो सड़कें गड्ढामुक्त की गई और न ही सभी सड़कों का कोड नंबर निश्चित किया गया। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। समाजसेवी राजेश यादव व महेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि केवल कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जब शिकायत होगी तब उसकी जांच की कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें