Amethi Revised Property Valuation List Open for Public Suggestions until January 6 मूल्यांकन सूची के संशोधित दर के लिए दें सुझाव, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Revised Property Valuation List Open for Public Suggestions until January 6

मूल्यांकन सूची के संशोधित दर के लिए दें सुझाव

Gauriganj News - अमेठी के एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टाम्प तृतीय संशोधन 2015 के तहत मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण किया गया है। आमजन से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं। संबंधित कार्यालयों में प्रस्तावित मूल्यांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 26 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
मूल्यांकन सूची के संशोधित दर के लिए दें सुझाव

अमेठी, संवाददाता। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) तृतीय संशोधन 2015 के नियम-04 (1) के अन्तर्गत जनपद में जारी वर्तमान मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण किया गया है। जिस पर आमजन से सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं। प्रस्तावित मूल्यांकन सूचियां अपर जिलाधिकारी /सहायक महानिरीक्षक निबन्धन/समस्त उपजिलाधिकारी /तहसीलदारों एवं उपनिबन्धक के कार्यालय में उपलब्ध है। एडीएम ने कहा कि यदि उक्त पुनरीक्षित/संशोधित की गई दरों के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति अथवा संगठन को कोई विसंगति प्रतीत हो अथवा कोई आपत्ति व सुझाव देना चाहते है, तो 6 जनवरी तक अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अथवा सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, अमेठी या सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सायं 05 बजे तक लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर विचार नहीं किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।