डीएम व एसपी ने थाने में सुनी शिकायतें
Gauriganj News - अमेठी। संवाददाता शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन
अमेठी। संवाददाता शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों के भूमि विवाद संबंधी शिकायतों को सुनकर निस्तारण का प्रयास किया।
डीएम निशा अनंत व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मुसाफिरखाना व भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने पर पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। डीएम ने कहाा कि सभी लेखपाल व कानूनगो अपने क्षेत्र की भूमि विवाद संबंधी शिकायतों, अवैध कब्जे, अतिक्रमण आदि की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। जहां आवश्यकता हो वहां पुलिस का सहयोग लें। वहीं एसपी ने थाना प्रभारियों को शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।