अमेठी-सांसद ने किया बेंटिलेटर व सीसीयू यूनिट का उद्घाटन
Gauriganj News - अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संजय गांधी अस्पताल में अत्याधुनिक बेंटिलेटर और सीसीयू यूनिट का उद्घाटन किया। यह यूनिट हृदय रोगियों के लिए विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और...

अमेठी, संवाददाता। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किया बुधवार को संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में अत्याधुनिक बेंटिलेटर व सीसीयू यूनिट का लोकार्पण किया। वहीं बेहटा मुर्तजा में अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया। संजय गांधी अस्पताल पहुंचे सांसद केएल शर्मा ने अत्याधुनिक कार्डियक केयर यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया। यह यूनिट हृदय रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। जिसमें त्वरित इलाज के लिए आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। सांसद ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी को सिर्फ सड़कों और इमारतों से नहीं, बल्कि सेवा और स्नेह से संवारा। यह सीसीयू यूनिट उसी भावना का आधुनिक रूप है, जो अमेठी की जनता को समय पर इलाज और जीवन रक्षक सुविधा प्रदान करेगी।
अस्पताल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि यह यूनिट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप तैयार की गई है। जिसमें अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम, वेंटिलेटर, आपातकालीन दवाएं और प्रशिक्षित चिकित्सक 24 घंटे तैनात रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं बेहटा मुर्तजा पोस्ट हरबंशगंज में निर्मित अशोक स्तंभ का सांसद ने लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि यह स्तंभ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अशोक सम्राट के शांति, एकता और धर्म के संदेश का प्रतीक है। इस स्तंभ का निर्माण न केवल ऐतिहासिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र की गौरवशाली विरासत से जोड़ने का कार्य भी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




