Amethi Faces Low Voltage Issues Due to Overgrown Vines on Electric Wires लताओं से ढके विद्युत तार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Faces Low Voltage Issues Due to Overgrown Vines on Electric Wires

लताओं से ढके विद्युत तार

Gauriganj News - अमेठी के कई गांवों और बाजारों में बिजली के तारों पर लताओं का ढंका होना लो वोल्टेज समस्या का कारण बन रहा है। खेरौना, सरवनपुर, और महमूदपुर में यह समस्या देखी जा रही है, जिससे बिजली का प्रवाह प्रभावित हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 4 Sep 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
लताओं से ढके विद्युत तार

अमेठी। तहसील क्षेत्र के कई गांवों तथा बाजारों में विद्युत तार लताओं से ढके हुए हैं। जिसके चलते लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। अमेठी कस्बे के अतिरिक्त खेरौना, सरवनपुर, महमूदपुर, आवास विकास कॉलोनी, दुर्गापुर रोड, अंतू प्रतापगढ़ रोड पर स्थित बिजली के खम्भों पर लताएं फैली हुई हैं। इन लताओं के चलते विद्युत प्रवाह सही से नहीं पहुंच पाता है। इससे लो वोल्टेज की समस्या हो जाती है। ग्रामीण हरिलाल, मनोज मिश्रा, शुभम आदि ने बताया तारों पर लतायें लिपटी हुई हैं। जिसके चलते विद्युत स्पार्किंग होती है और लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।