30 ग्राम पंचायतों के 20 सचिवों का रोका वेतन
Gauriganj News - अमेठी में 30 ग्राम पंचायतों के 20 सचिवों ने 15वें वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के तहत 1 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च नहीं की। डीपीआरओ ने उनका अगस्त माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक...

अमेठी। संवाददाता ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए सरकार द्वारा 15वां वित्त व पंचम वित्त आयोग के तहत धन उपलब्ध कराया जाता है। 30 ग्राम पंचायतों के 20 सचिवों द्वारा एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च नहीं किया है। इस पर डीपीआरओ ने इन सभी का अगस्त माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साक्ष्य सहित संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दिया है। डीपीआरओ की समीक्षा में 30 ग्राम पंचायतों के 20 सचिवों द्वारा 15वां वित्त आयोग का 93 लाख 34 हजार 878 रुपए व पंचम वित्त आयोग का 34 लाख 87 हजार 571 रुपए सहित कुल एक करोड़ 28 लाख 22 हजार 449 रुपए की धनराशि खर्च न कर पाने का मामला सामने आया।
इस पर डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने पंचायत सचिव विजय यादव, गुंजन गुप्ता, अखिलेश गौतम, ओम प्रकाश, विवेक यादव, अमर नाथ तिवारी, फैसल अंसारी, कुलदीप सिंह, चंद्रभान,निशा गौतम, मिथिलेश कुमार, रवि यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र पटेल, आशीष रंजन, मिथिलेश यादव, सत्य प्रकाश, अजीत कुमार सिंह, मोहनलाल व गंगा विभूति का अगस्त माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने दो दिन में धन व्यय करने का आदेश दिया है। साथ ही संतोषजनक जवाब न देने और शासन स्तर पर रैंक खराब होने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




