Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi DM Reviews Health Programs Emphasizes Quality and Implementation

अमेठी-जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की डीएम ने की समीक्षा

Gauriganj News - अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 13 Aug 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की डीएम ने की समीक्षा

अमेठी, संवाददाता। बुधवार को जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की। उन्होंने समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि विशेष प्रयासों के माध्यम से प्रगति में सुधार लाया जाए। सभी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाए कि अधिक से अधिक जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान एवं रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ-साथ सेवा प्रदायगी में और सुधार करने के निर्देश दिए। डीएम ने आशा कार्यकर्ताओं के समय पर भुगतान और रिपोर्टिंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। बैठक में डीएम व सीडीओ सूरज पटेल ने राष्ट्रीय मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन एएनएम सविता सोनकर सब सेंटर नेवादा, अंजू लता सब सेंटर अहुरी तथा पूजा पटेल सब सेंटर सराय महेशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव एवं रितेश राज, सभी एसीएमओ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।