Amethi DM Prepares for Independence Day Celebrations with Officials अमेठी-13 से 15 अगस्त तक घरों पर फहराएं तिरंगा: डीएम, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi DM Prepares for Independence Day Celebrations with Officials

अमेठी-13 से 15 अगस्त तक घरों पर फहराएं तिरंगा: डीएम

Gauriganj News - अमेठी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम संजय चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समारोह को सादगी से मनाने और सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 13 Aug 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-13 से 15 अगस्त तक घरों पर फहराएं तिरंगा: डीएम

अमेठी, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीएम संजय चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह को परम्परागत रूप से सादगी के साथ आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। डीएम ने कहा कि जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों आदि में सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद के जितने भी अमृत सरोवर, विद्यालय, शहीद स्थल हैं और जहां पर झण्डारोहण होना है वहां की साफ-सफाई करायी जाये।

ईओ को सभी नगर पंचायतों में साफ-सफाई, लाइटिंग, शहीद स्थलों पर माल्यार्पण कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में लाइटिंग करा लें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जायें। डीएम ने जनपदवासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने और अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। बल्कि उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाये। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस डीपीआरसी गौरीगंज में मनाया जायेगा। बीएसए और डीआईओएस को सभी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुई गतिविधियों की जानकारी देने तथा इससे जुड़ी हुई फिल्मों, डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। सीडीओ सूरज पटेल, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, डीडीओ वीरभानु सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव व रितेश राज, डीपीआरओ मनोज त्यागी, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस डॉ. राजेश द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।