ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी : अमेठी प्रशासन ने लखनऊ पुलिस को भेजी पीड़िता की जांच रिपोर्ट

अमेठी : अमेठी प्रशासन ने लखनऊ पुलिस को भेजी पीड़िता की जांच रिपोर्ट

अमेठी। लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के मेडिकल स्टाफ पर छेड़छाड़ व...

अमेठी : अमेठी प्रशासन ने लखनऊ पुलिस को भेजी पीड़िता की जांच रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजMon, 14 Jun 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेठी। लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के मेडिकल स्टाफ पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाने वाली पीड़िता की जांच रिपोर्ट अमेठी प्रशासन ने पूर्ण कर लखनऊ पुलिस को भेज दिया है। अमेठी जिला अस्पताल में पीड़िता के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही की बात सामने नहीं आई है। अब प्रकरण की जांच पूरी तरह से लखनऊ पुलिस व प्रशासन के हवाले है।

बीते शनिवार को अमेठी आई केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी से मिलकर नगर पालिका क्षेत्र गौरीगंज निवासी एक युवती ने आरोप लगाया था कि लखनऊ के लोहिया संस्थान में उसकी मां के इलाज के दौरान मेडिकल कर्मियों द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट की गई थी। जिस पर स्मृति ने डीएम व एसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। साथ ही गंभीर स्थिति में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं डीएम अरुण कुमार ने गौरीगंज एसडीएम व सीओ के साथ ही एसीएमओ की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। शनिवार की देर शाम पीड़िता की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जहां ले जाते समय रास्ते में हैदरगढ़ के पास पीड़िता की मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पुलिस व प्रशासन को कोई सूचना दिए बगैर रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। उधर जांच कमेटी ने अपनी जांच पूर्ण कर रविवार को ही डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। पीड़िता की पुत्री से बयान लेने वाली महिला थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि उसने लोहिया अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों पर ही आरोप लगाए थे। अमेठी जिले के स्वास्थ्य कर्मियों से उसे कोई शिकायत नहीं है। वहीं जांच कमेटी में शामिल सीओ गौरीगंज गुरमीत सिंह ने बताया कि शनिवार को ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल गौरीगंज में हुआ था। पीड़िता बोलने की हालत में नहीं थी। मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ दुष्कर्म व मारपीट किए जाने की पुष्टि नहीं हुई थी। प्रकरण के संबंध में डीएम अरुण कुमार ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट व पीड़िता की पुत्री का बयान एसपी अमेठी के माध्यम से पुलिस कमिश्नर लखनऊ व डीसीपी पूर्वी लखनऊ को विशेष वाहक से भेजवा दिया गया है। अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ही आगे की जांच करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें