एनएसएस के जरिए युवाओं को मिला व्यक्तित्व विकास का मंत्र
संक्षेप: Gangapar News - गौहनिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गांधी शांति निकेतन पीजी कालेज गौहनिया में दो
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में गांधी शांति निकेतन पीजी कालेज गौहनिया में दो दिवसीय युवा खेलकूद के साथ स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व के विकास का मंत्र दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा सुनीता शुक्ला के नेतृत्व में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वंय सेवकों के लिए कालेज के मैदान में खेलकूद आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा सुनीता शुक्ला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। संचालन डा गया प्रसाद गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सतीश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में कुलदीप तिवारी, योगेश, सचिन व विजयराज आदि रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




