ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारट्रेन से पुलिस को धक्का दे कर युवक फरार

ट्रेन से पुलिस को धक्का दे कर युवक फरार

शंकरगढ़ ,हिंदुस्तान संवाद। चलती ट्रेन से सिपाही को धक्का देकर युवक फरार हो गया।...

ट्रेन से पुलिस को धक्का दे कर युवक फरार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारMon, 13 Mar 2023 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चलती ट्रेन से सिपाही को धक्का देकर युवक फरार हो गया। घटना सोमवार भोर शंकरगढ़ के पास तालापार की है। मध्य प्रदेश के अमर पाटन निवासी विवेक पटेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सिविल लाइंस, रीवा जनपद में उसके परिवार के लोगो ने लिखवाई थी। उसकी तलाश में मोबाइल लोकेशन के माध्यम से रीवा थाने के कांस्टेबल दिलीप तिवारी व सुभाष भारतीय व गुमशुदा युवक विवेक पटेल के मामा राम भुवन पटेल के साथ बुंदेलखंड ट्रेन में तलाश कर रहे थे। लापता युवक ट्रेन मिल गया। दोनों सिपाही उसको शंकरगढ़ स्टेशन ला रहे थे।

गुमशुदा युवक विवेक पटेल दोनों सिपाहियों को धक्का दे कर ट्रेन से कूद गया। दोनों दोनों सिपाहियों ट्रेन से नीचे गिर गए। दोनों सिपाहियों को गंभीर चोटे आ गई। इसका फायदा उठाते हुए गुमशुदा युवक विवेक पटेल शंकरगढ़ के तालापार की ओर भाग गया। इसकी सूचना घायल सिपाहियों ने जनेह थाना एवं सिविल लाइन थाना रीवा को सूचना दिया। आनन-फानन में डीएसपी रीवा प्रजापति के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल की परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मध्यप्रदेश पुलिस ने इसकी लिखित शिकायत जीआरपी शंकरगढ़ एवं गुमशुदा की तलाश करने के लिए शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी। सोमवार को घटना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े