14 लीटर अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया
गुरुवार को बारा पुलिस ने चौदह लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 17 Sep 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें
बारा। हिन्दुस्तान संवाद
गुरुवार को बारा पुलिस ने चौदह लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। इंस्पेक्टर बारा टीकाराम वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक बारा प्रमोद कुमार यादव और समीर सचान को घूरमी रामनगर तिराहे के पास से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपी मंगरू राम बिन्द पुत्र लालाराम बिन्द निवासी असरवई का मजरा भूँवर का पुरवा थाना बारा को गिरफ्तार करने भेजा। पुलिस ने आरोपी को प्लास्टिक की गैलन में 14 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ पकड़ा और मुकदमा दर्ज किया गया है।
