Youth Beaten for Theft at Grocery Store Viral Video Sparks Police Action करछना में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYouth Beaten for Theft at Grocery Store Viral Video Sparks Police Action

करछना में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

Gangapar News - करछना में एक युवक ने किराने की दुकान से 2200 रुपये का सामान चुराया। जब वह पुनः सामान मांगने आया, तो दुकानदार और लोगों ने उसकी पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 30 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on
करछना में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के घटवा चौराहे पर सोमवार दोपहर एक युवक को कुछ लोगों द्वारा झांसा देकर किराने की दुकान से सामान लेकर चले जाने और पैसा न देने के आरोप में जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के अनुसार पिटाई करने वाले युवकों और पीड़ित की पहचान की जा रही है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के एक बाजार स्थित किराना की दुकान पर सोमवार सुबह एक युवक पहुंचा था। 2200 रुपये का किराना का सामान लिया। दुकानदार दूसरे काम में व्यस्त हो गया तो युवक चकमा देकर सामान लेकर मौके से भाग निकला। थोड़ी देर बाद दुकानदार युवक की खोजबीन किया तो उसका कहीं पता नहीं चला। दोपहर बाद चार बजे के करीब युवक एक बार पुनः दुकान पर पहुंचा और वह सभी सामान की मांग करने लगा जो सुबह में लेकर गया था। इसके बाद दुकानदार ने युवक को पहचान कर बैठा लिया। आसपास के लोगों को बुला लिया और भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने युवक की जमकर पिटाई करने के बाद नाम पता पूछा, लेकिन वह अपना नाम एवं पता नहीं बताया। अन्य दुकानदारों का भी आरोप है कि उक्त युवक के द्वारा इसके पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। युवक को पकड़कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।