नहाते समय खींची फोटो, शारीरिक संबंध न बनाने पर की वायरल
Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में नहाते समय युवती की एक

उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में नहाते समय युवती की एक युवक ने चोरी से फोटो खींच ली। युवक ने फोटो डिलीट करने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने को कहा। परेशान युवती ने जब शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो आरोपी युवक ने युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर उतरांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली युवती की बुआ ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी उसकी भतीजी बचपन से उसके साथ रह रही है। पड़ोसी विकास वर्मा पुत्र धर्मराज ने नहाते समय युवती का फोटो खींच लिया। फोटो को दिखा युवती को अपने पास बुलाकर दोबारा अश्लील फोटो खींच लिया। फोटो डिलीट करने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी युवक ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में उतरांव पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।