Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYoung Woman Elopes with Lover Families Clash at Railway Station
युवती को प्रेमी संग पकड़ा, युवक की पिटाई
Gangapar News - मऊआइमा में एक युवती ने पड़ोसी गांव के युवक के साथ भागने का निर्णय लिया। युवती के परिवार के लोग खेत में थे, तब उसने जेवर और पैसे लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। जब परिवार ने युवती के भागने की जानकारी पाई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 30 Dec 2024 09:14 PM

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। एक युवती का पड़ोसी गांव के युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन खेत में गए थे। तभी युवती घर का जेवर और पैसा समेट कर प्रेमी के संग भाग निकली। जब युवती के परिजन आए तो लोगों ने उसके जाने के बारे में बताया। परिजन सीधे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर युवती और उसका प्रेमी धर लिया गए। ज्योति के परिजन युवक को पीट कर युवती को घर ले आए। ग्रामीणों के मुताबिक दो माह पूर्व भी दोनों भागे थे। उन्हें घर वाले दिल्ली से लिवाकर वापस आए। घटना की गांव में चर्चा व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।