Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWorkers Protest Against Non-Payment of Dues at Closed Spinning Mill in Mejha

कताई मिल श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार

Gangapar News - बंद पड़ी कताई मिल के श्रमिकों ने बैठक कर मिल प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार मेजा। बंद पड़ी कताई मिल मेजा के श्रमिकों ने रविवार को मेजारोड बाजार स्थित बी एन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 12 Oct 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
कताई मिल श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार

बंद पड़ी कताई मिल मेजा के श्रमिकों ने रविवार को मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कॉलेज में बैठक कर शासन व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर हुकांर भरी, कहा कि यदि श्रम विभाग व कोर्ट के नियमों के अनुसार बकाए का भुगतान नहीं किया जाता तो वह किसी भी दशा में अवशेष भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे। श्रमिक नेता रघुनंदन गुप्ता की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में उपस्थित रहे श्रमिक सुशील कुमार शर्मा, राम आसरे, शन्ति देवी, कुंवर बहादुर, शिव कुमारी ने कहा कि मेजा खास की पहाड़ी पर स्थापित कताई मिल को बंद कर उसमें डेढ़ हजार मजदूरों के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया।

नौकरी चले जाने के बाद सभी श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेलते रहे, कताई मिल बंद हो जाने के बाद श्रमिकों को आशा रही कि कताई मिल की जगह पर दूसरी कोई औद्यौगिक इकाई स्थापित होगी, लेकिन ऐसा नहीं रहा, कताई मिल की मशीन तो क्या, एक-एक ईंट का सरकार व विभाग ने बेच दिया। जब श्रमिकों से कताई मिल के प्रबंधन से कोई रिस्ता नहीं रहा तो बकाया का भुगतान समय पर कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।