ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारचौकठा बार्डर पर श्रमिकों का रेला, बसों से भेजा जा रहा प्रयागराज

चौकठा बार्डर पर श्रमिकों का रेला, बसों से भेजा जा रहा प्रयागराज

यूपी एमपी चौकठा बार्डर पर गैर राज्यो से आ रहे श्रमिको का रेला लगा है, जबकि बार्डर पर दर्जनो सरकारी बस मजदूरों को प्रयागराज पहुंचाने पर लगी है फिर भी श्रमिकों का आना कम नही हो रहा है। यह सिलसिला पांच...

चौकठा बार्डर पर श्रमिकों का रेला, बसों से भेजा जा रहा प्रयागराज
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 08 May 2020 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मजदूरों को दो बाद लाइन में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। घंटो खड़ा होना पड़ रहा है। एकबार यूपी में प्रवेश करने के लिए तो दोबारा नाम पता पंजीकृत कराने व बस में चढ़ने के लिए। नाम पता लिखने के लिए बारा के दो राजस्वकर्मी लगाये है लेकिन मजदूरो की संख्या अधिक होने से समय लग रहा है। फिर भी श्रमिक हार नही मान रहे है, कुछ तो बार्डर के आस-पास के रास्तो से बार्डर पार कर राष्ट्रिय राजमार्ग पकडकर पैदल प्रयागराज की ओर चल रहे है। बार्डर पर पानी टैंकर प्रशासन ने खडा किया है जबकि भोजन पैकेट सेवा भारती के अलावा आस-पास के प्रधानों, समाजसेवियों की ओर से वितरण किया जा रहा है। पुलिस बल कम होने से डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पा रहा है। चौकी इंचार्ज जगनारायण दो पुलिसकर्मी होमगार्ड के साथ ब्यवस्था देखने मे लगे है जबकि चाकघाट थाना बार्डर से सौ मीटर पर स्थित है लेकिन एक पुलिस बार्डर पर लगाकर खडा कर काम चला रहे है। जहॉ सैंकड़ों मजदूर चौबीस घंटे जमा है वहा पुलिस की कमी दिखाई दे रही है। मजदूरो ने बताया कि गुजरात, हैदराबाद, सिकंदराबाद, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, मुम्बई से आ रहे है और यूपी के विभिन्न जिलों को जाना है। बार्डर पर उपजिलाधिकारी बारा लगातार नजर बनाए हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें