ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारओवर ब्रिज का निर्माण न हुआ तो करेंगे आंदोलन: रेवती रमण

ओवर ब्रिज का निर्माण न हुआ तो करेंगे आंदोलन: रेवती रमण

कठौली रेलवे फाटक पहुंचे रेवती रमण सिंह, जीएम रेलवे से की बात, कहा ओवर ब्रिज का निर्माण न हुआ तो करेगें आंदोलन मेजा। कठौली गांव के सामने स्थित रेलवे...

ओवर ब्रिज का निर्माण न हुआ तो करेंगे आंदोलन: रेवती रमण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 22 Oct 2023 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कठौली गांव के सामने स्थित रेलवे फाटक पर विभाग रेलवे ओवर ब्रिज या अंडर पास नहीं बनवा सका। ग्रामीणों को अंधकार में रखते हुए रेलवे फाटक बंद कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में रेलवे विभाग के प्रति भारी नाराजगी है। दोपहर दो बजे के लगभग सपा नेता प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री रेवती रमण सिंह कठौली गांव के इस रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो ग्रामीणों ने रेलवे व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विभागों ने रेलवे ओवर ब्रिज के लिए जमीन की नापजोख करने के बाद आज तक निर्माण कार्य चालू नहीं किया। इसके पहले रेलवे फाटक को बंद कर दिया। मौके पर रहे सपा नेता अजीत सिंह ने बताया कि जीएम रेलवे ने जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए जमीन का अधीग्रहण करने को कह रखा था, बावजूद इसके आज तक कुछ नहीं हो सका। इसी तरह की बातें गांव के अन्य लोगों ने रेवती रमण सिंह को बताई तो उन्होंने मौके से जीएम रेलवे से बात कर ओवर ब्रिज पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा तो जीएम ने कहा कि उन्होंने डीएम प्रयागराज को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए कह रखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया। जीएम की बात सुनने के बाद रेवती रमण सिंह ने कहा कि यह जनहित से जुड़ी समस्या है, डीएम को दोबारा पत्र भेजकर कार्य शुरू कराएं अन्यथा वह ओवर ब्रिज बनवाने के लिए खुद संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर गांव के दयाशंकर गौतम, माधो प्रसाद मिश्र, जितेन्द्र शर्मा, रमेश शर्मा, राम बिहारी यादव, उमाशंकर यादव, प्रमोद शर्मा, राम नेवाज जैसल, रवि जैसल, मनोज शर्मा, पृथ्वी पाल, धनंज्जय शर्मा, राज बल्लभ, अशोक यादव, मनोज केसरी, इन्द्र बहादुर, मनु गौतम, गिरजा शर्मा, चंदन शर्मा सहित कई उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े