ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारअमेरिका की स्कॉलरशिप परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाले अमन का स्वागत

अमेरिका की स्कॉलरशिप परीक्षा में तीसरा स्थान पाने वाले अमन का स्वागत

अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और...

अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और...
1/ 2अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और...
अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और...
2/ 2अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और...
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 13 Jun 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मांडा। हिन्दुस्तान संवाद

अमेरिका के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रोग्राम स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मांडा के युवक को पूर्व विधायक ने एक समारोह में मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। मांडा के जफरा गांव निवासी राजेश सिंह के बेटे अमन सिंह ने अमेरिका के जार्जिया टेक यूनिवर्सिटी के नेट इंपैक्ट एमबीए प्रोग्राम की जी-वन श्रेणी स्कॉलरशिप की परीक्षा 98.7 अंकों से उत्तीर्ण करके विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही तीसरे स्थान पर आने वाले तीसरे भारतीय बने। इस खुशी से अमन का पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा मांडा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 6 साल के एमबीए प्रोग्राम की फीस में इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद 96 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जो भारतीय रुपये में ढाई करोड़ होती है। हर साल दुनियाभर के लाखों छात्र इस प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं, जिसमें सिर्फ बीस छात्रों का चयन होता है। प्रयागराज में मांडा के अमन सिंह ने 17 छात्रों को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अमन ने इसका सारा श्रेय अपने दादा शेर बहादुर सिंह और माता-पिता को दिया। अमन के पिता एक मध्यमवर्गीय किसान हैं। पूर्व विधायक बारा राम सेवक सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य जयशंकर भारतीया, गणेश सिंह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह, रामपाल आदि लोगों ने शनिवार को अमन के घर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें