ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजल शक्ति अभियान कार्यशाला में पानी बचाने का लिया संकल्प

जल शक्ति अभियान कार्यशाला में पानी बचाने का लिया संकल्प

केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र चाका में ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला हुई। वर्षा जल संचयन, पौधरोपण, जल संरक्षण, पारंपरिक जल निकायों या...

जल शक्ति अभियान कार्यशाला में पानी बचाने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारFri, 19 Jul 2019 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र चाका में ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला हुई। वर्षा जल संचयन, पौधरोपण, जल संरक्षण, पारंपरिक जल निकायों या टैंकों के नवीकरण के साथ वाटरशेड विकास पर चर्चा हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा कि हम अपने व्यवहार में शामिल करते हुए बारिश के जल को संचित करें तो न केवल खेतों में पैदावार बढ़ा सकेंगे बल्कि पेयजल की समस्या भी दूर करने में हम समर्थ होंगे। मुख्य वक्ता शरद कुमार मिश्र ने वर्षा जल संचयन, तालाबों बावड़ियों की मरम्मत, बोरवेल से वाटर रिचार्ज, वाटरशेड डेवलपमेन्ट एवं वृक्षारोपण पर प्रकाश डाला। प्राथमिक शिक्षक संघ चाका के अध्यक्ष अमर सिंह ने जल संरक्षण के लिए सभी प्रधानाध्यापकों से नौनिहालों के बीच जनसभा का आयोजन, विविध प्रतियोगिताएं जैसे पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध व खेल प्रतियोगिता कराकर जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर मंत्री राजेन्द्र पांडेय, क़मर सुल्ताना, शाहीन फ़ात्मा, शरद शुक्ला, संदीप गुप्ता, सबा रिज़वी, विमलेश तिवारी, निधि जैन, मीनू मिश्रा, ज़हीर हुसैन, आस्था पांडेय, मनोज मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें