ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारउल्दा में प्रधान पद के लिए बरसे वोट

उल्दा में प्रधान पद के लिए बरसे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए शनिवार को उल्दा ग्राम सभा में मतदान हुआ। इसके अलावा 13 ग्राम पंचायत सदस्यों का भी चुनाव सम्पन्न हुआ।...

उल्दा में प्रधान पद के लिए बरसे वोट
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSat, 12 Jun 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए शनिवार को उल्दा ग्राम सभा में मतदान हुआ। इसके अलावा 13 ग्राम पंचायत सदस्यों का भी चुनाव सम्पन्न हुआ। ग्रामसभा उल्दा में ग्राम प्रधान के चुनाव में जमकर वोटिंग हुई।

उल्दा में मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लोग लाइन में लग गए। दोपहर 3 बजे तक 50% लोगों ने अपना मतदान कर लिया। और शाम 6:00 बजे तक 57.69% लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर नवाबगंज अवन दीक्षित दिनभर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण करते दिखे। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ बृजेश मिश्रा ने बताया कि उल्दा मतदान केंद्र पर 3931 मतदाताओं के वोटिंग के लिए 3 बूथ बनाए गए थे। शनिवार शाम 6:00 बजे तक 2268 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें