खजुरी में बीएलओ की लापरवाही से ग्रामीण परेशान
Gangapar News - खजुरी ग्राम पंचायत के लोग मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण कई लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हुए हैं और कुछ deceased individuals के नाम काटने की जरूरत...

कौंधियारा/करछना, हिंस। खजुरी ग्राम पंचायत के लोगों को मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते महीने भर से किसी को यह तक नहीं पता कि यहां की बीएलओ कौन है और कहां है। अब तक न तो सरकारी विद्यालयों में और न ही अन्य स्थानों पर बीएलओ की उपस्थिति दर्ज हुई। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने बाकी हैं, वहीं कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिनके नाम काटे जाने आवश्यक हैं। मतदाता जागरूकता और सूची सुधार का कार्य बीएलओ की जिम्मेदारी है, लेकिन नामित बीएलओ अब तक ग्राम पंचायत खजुरी में दिखाई नहीं दीं।
इस संबंध में शिकायत खजुरी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप पाठक की ओर से की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई की जाए तथा शीघ्र ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया कराई जाए, ताकि किसी भी मतदाता का अधिकार प्रभावित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




