Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolent Dispute Over Offerings at Gazi Miyan Dargah Leads to Multiple Arrests in Bahria

सिकंदरा दरगाह पर चढ़ावे के विवाद में चार और लोगों के खिलाफ मुकदमा

Gangapar News - सिकंदरा। बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर 28

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 12 Oct 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
सिकंदरा दरगाह पर चढ़ावे के विवाद में चार और लोगों के खिलाफ मुकदमा

बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर 28 सितंबर को चढ़ावे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के विवाद के बाद 18 लोग नामजद हुए थे। इसी सिलसिले में रविवार को इस मामले में बहरिया पुलिस ने और चार लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो लोगों को न्यायालय भेज दिया। बता दें कि 28 सितंबर को गाजी मियां दरगाह पर चढ़ावे की रकम को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। जिसमें खूब जमकर लाठियां बरसी थीं। जिस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के बाद एक तरफ से 12 व दूसरे तरफ से छह लोगों के खिलाफ बहरिया पुलिस ने विभिन्न धराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया था।

इसी मामलें में रविवार को दूसरे पक्ष से बदरून्निशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तफा ने बहरिया थानें में लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि गांव के ही सफदर जावेद, परवेज पुत्र नन्हेशाह व सलमान पुत्र बन्ने शाह और इरशाद उर्फ जानू पुत्र कल्लू के विरुद्ध दरगाह में हुए विवाद के बाद पूर्व में तहरीर दिया था। इन लोगों को बहरिया पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार को उक्त लोग दरगाह विवाद से रंजिश रखते हुए एकत्र होकर आए और गालियां देते हुए घर में घुस गये और जान से मारने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। डर के कारण बदरून्निशा ने पांच हजार रुपये सफदर जावेद, सलमान, इरशाद, परवेज को दे दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने धमकी दिया गया की शेष पैसे नहीं मिले तो तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार देंगे। बदरुन्निसा की तहरीर पर बहरिया पुलिस ने जांच करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो लोगों को न्यायालय भेज दिया। वहीं एसओ बहरिया का कहना है कि उक्त चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बहरिया पुलिस ने दो लोगों को पड़कर न्यायालय भेज दिया है। शेष दो लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।