Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsVillagers Raise Alarm Over Illicit Liquor Trade in Karachna Area
उठा कच्ची शराब का मुद्दा, ग्रामीणों ने जताई चिंता

उठा कच्ची शराब का मुद्दा, ग्रामीणों ने जताई चिंता

संक्षेप: Gangapar News - कौंधियारा/करछना। संपूर्ण समाधान दिवस पर सोमवार को करछना क्षेत्र के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के

Mon, 18 Aug 2025 03:28 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गंगापार
share Share
Follow Us on

संपूर्ण समाधान दिवस पर सोमवार को करछना क्षेत्र के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत दर्ज कराई। करछना निवासी अधिवक्ता योगेश सिंह ने एसडीएम करछना भारती मीणा को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हिंदूपुर गांव के ककहरिया मजरे में कच्ची शराब का धंधा खुलेआम चल रहा है। शिकायत के माध्यम से यह बताया गया कि ककहरिया मजरे में कई घरों में लंबे समय से कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। शराब बनाने में जहरीली व खतरनाक दवाइयों का प्रयोग किया जाता है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की जहरीली शराब कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अनूप सरोज इंस्पेक्टर करछना ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।