Villagers in Baijnath Pur Face Struggles Due to Poor Road Access During Rainy Season पक्की सड़क के अभाव में कीचड़ से होकर घर पहुंचते हैं ग्रामीण, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsVillagers in Baijnath Pur Face Struggles Due to Poor Road Access During Rainy Season

पक्की सड़क के अभाव में कीचड़ से होकर घर पहुंचते हैं ग्रामीण

Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा तहसील के ग्राम पंचायत सुजनी समोधा के बैजनाथ पूरा गांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 31 July 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
पक्की सड़क के अभाव में कीचड़ से होकर घर पहुंचते हैं ग्रामीण

मेजा तहसील के ग्राम पंचायत सुजनी समोधा के बैजनाथ पूरा गांव के ग्रामीणों को आज भी मुख्य सड़क पर पहुंचने के लिए दो किलोमीटर कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के समय ग्रामीण पूरी तरह से अपने आप को कैद महसूस करते हैं। बैजनाथ पूरा गांव निवासी अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि बारिश के समय में हम लोगों को बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं यदि कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है तो उसे चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क पर ले जाना पड़ता है, तब जाकर उसे इलाज के लिए साधन मिल पाता है।

बैजनाथपुर गांव निवासी बड़कू यादव ने बताया कि ऐसा लगता है कि हमारा गांव देश के नक्शे में ही नहीं है, जो इस तरफ शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। बैजनाथपुर गांव निवासी दिलीप कुशवाहा ने बताया कि चुनाव का समय आता है तो जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि और उनके समर्थक यह कहने में कोई कमी नहीं करते कि इस बार आप की समस्या हल हो जाएगी, लेकिन जैसे ही चुनाव बीत जाता है तो जनता के हित में की गई बातें सब हवा हवाई हो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।