दिन भर बिजली काटकर बिजली विभाग करता रहा चेकिंग
Gangapar News - मांडा। पूरे दिन बिजली काटकर विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय बिजली कर्मी चेकिंग करते रहे।

पूरे दिन बिजली काटकर विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय बिजली कर्मी चेकिंग करते रहे। बिजली के अभाव में पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी पूरे दिन ठप रही। रविवार को सुबह नौ बजे से देर शाम तक मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास फीडर सहित कुछ अन्य फीडर्स के मांडा खास सहित विभिन्न गांवों की बिजली काटकर विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारियों संग विजिलेंस की सात टीमें ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग व विद्युत चोरी की जांच करते रहे। भीषण गर्मी में दिन भर विद्युत् कटौती के चलते राजापुर, मांडा खास प्रथम व मांडा खास द्वितीय सहित विभिन्न पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बिजली के अभाव में नहीं हो पायी।
बिजली, पानी के अभाव में वैसे तो हर वर्ग प्रभावित और परेशान हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन परिवारों को झेलनी पड़ी, जिनके घरों में मांगलिक कार्यक्रम प्रस्तावित होने से परिवार के सदस्यों की संख्या दस गुना हो गयी है। बिजली काटे जाने की कार्यवाई से पहले बिजली विभाग के अधिकारी आम उपभोक्ताओं को कोई जानकारी भी नहीं देते, जिसके चलते उपभोक्ता पानी का भंडारण भी नहीं कर पाते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।