ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारहार से ही होता है जीत का आगाज-चंदू

हार से ही होता है जीत का आगाज-चंदू

हार से ही होता है जीत का आगाज-चंदू.पट्टीनाथराय में जय लीला बबा महाराज दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजनउरुवा। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के पट्टीनाथराय...

हार से ही होता है जीत का आगाज-चंदू
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारSun, 24 Jan 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के पट्टीनाथराय (तलियापर) आयोजित जय लीला बबा महाराज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। देश के सैनिकों के सम्मान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जय लीला बबा महाराज दौड़ प्रतियोगिता के 16 सौ मीटर दौड़ के फाइनल में कुल 15 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर मिर्जापुर निवासी आलोक यादव दूसरे स्थान पर फूलपुर निवासी दूधनाथ यादव तथा तीसरे स्थान पर कुलमई करछना निवासी अनिकेत सिंह रहे। दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि बसपा नेता चांद मोहम्मद उर्फ चंदू ने प्रथम विजेता आलोक यादव को रेंजर साइकिल, स्पोर्ट्स किट तथा मेडल देकर सम्मानित किया। दूसरे विजेता दूधनाथ यादव को 21 सौ रुपये नकद,स्पोर्ट्स किट तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे विजेता अनिकेत सिंह को 11 सौ रुपये नकद,स्पोर्ट्स किट तथा मेडल से सम्मानित किया गया। शेष 12 प्रतिभागियों को मेडल तथा स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें