ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गंगापारजमीन विवाद में गंगापार विहिप जिलाध्यक्ष समेत 15 घायल

जमीन विवाद में गंगापार विहिप जिलाध्यक्ष समेत 15 घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में विहिप गंगापार जिलाध्यक्ष सर्वेश मिश्र समेत 15 लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई...

जमीन विवाद में गंगापार विहिप जिलाध्यक्ष समेत 15 घायल
हिन्दुस्तान टीम,गंगापारThu, 15 Nov 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में विहिप गंगापार जिलाध्यक्ष सर्वेश मिश्र समेत 15 लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत चक अब्दुल करीम उर्फ पूरे भुलई गांव में एक भूखण्ड को लेकर विहिप जिलाध्यक्ष सर्वेश मिश्र और गांव के ही मिठाई लाल के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को राजस्व टीम उक्त भुखंड की नाप होनी थी। शाम चार बजे तक राजस्व टीम के नहीं पहुंचने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात बढी तो ईंट पत्थर कत्तल चलने लगे। इसमें एक पक्ष से सर्वेश मिश्रा (45), सिद्धार्थ मिश्रा (19) निवासी भुलई का पूरा, जन्मेजय सिंह (19) निवासी तिसौरा, राममूर्ति तिवारी (48) बरना खोजापुर, नसरूद्दीन (24), धर्मपाल (24), मो सर्फराज (28), मो आकिब (20) निवासीगण भुलई का पूरा, डा बदरे आलम (45) निवासी आटा घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के मिठाई लाल (45), पूजा (18), पूनम (12), आरती (10), रूबी (22), कैलाशी देवी (55), समरीता (35) सहित कुल 15 लोग घायल हो गये। ग्रामीणों के बीचबचाव के बाद दोनों पक्ष फूलपुर कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया। वहीं गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए घटनास्थल पर पीएसी तैनात कर दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें