किसानों के चेहरे खिले, पशुपालकों में चिंता
Gangapar News - बारा क्षेत्र में शनिवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हुई, जो पूरे दिन जारी रही। बेमौसम बारिश से किसानों में खुशी है, खासकर गेहूं की बोआई के चलते। हालांकि, पशुपालकों की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि बारिश के...
बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार भोर से ही बारा क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई और पूरे दिन तक चलती रही। बेमौसम हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं जबकि पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है।
क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है। कहीं-कहीं जमकर बरसात भी हुई है। इससे किसानों में खुशी छा गई है। किसानों का कहना है कि गेहूं की बोआई लगभग समाप्त हो गई है। कुछ क्षेत्र में तो सिंचाई भी शुरू है। ऐसे में बरसात से काफी फायदा। दलहनी और तिलहनी फसलों की भी सिंचाई चल रही है। बरसात से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी किंतु पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। बरसात के ही साथ ठंड बढ़ेगी। इससे दुधारू पशुओं को दिक्कत होती है और दूध का उत्पादन कम हो जाता है। मवेशियों को खासकर उनके बच्चों को ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।