अज्ञात बोलेरो की टक्कर से दो युवक घायल
Gangapar News - मांडा। राजमार्ग के किनारे बाइक पर बैठकर बात कर रहे दो युवकों को अज्ञात बोलेरो

राजमार्ग के किनारे बाइक पर बैठकर बात कर रहे दो युवकों को अज्ञात बोलेरो टक्कर मारकर भाग गयी। घायल युवकों को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गये। थाना क्षेत्र के बम्हनी हेठार गांव निवासी ओम प्रकाश गिरी और शिवम् मिश्रा प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के बम्हनी हेठार गांव के सामने बाइक पर बैठकर शनिवार सायं बात कर रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर की ओर से आ रही एक अज्ञात बोलेरो पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर से दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंच परिजन व पुलिस घायल युवकों को इलाज हेतु अस्पताल ले गयी। जहां युवकों का इलाज जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।